अपराध

अपराध:-साइबर अपराध के बढते आयाम के मद्देनजर इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान “साइबर प्रहार” का द्वितीय चरण चलाया गया।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना राज्य में साइबर अपराध से संबंधित नोडल एंजेसी है। साइबर अपराध के बढते आयाम के मद्देनजर इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान “साइबर प्रहार” का द्वितीय चरण चलाया गया था। इस हेतु आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना में एक विशेष सेल का गठन किया गया है, जिसके द्वारा बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत् हॉटस्पॉट क्षेत्रों का विश्लेषण किया गया व साइबर अपराध में प्रयुक्त मोबाईल नम्बरों के प्रत्तिबिंब पोर्टल से प्राप्त टावर लोकेशन के आधार पर Hotspot जिलों को सक्रिय गिरोह से सबंधित आसूचना उपलब्ध करायी गयी

संबंधित संदिग्ध व्यक्तियों की उपलब्ध आसूचना के आधार पर

दिनांक-24.08.2024 से 31.08.2024 तक एक विशेष समकालिन अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में Hotspot जिलों में निम्न गिरफ्तारी व बरामदगी की गई तथा इस संबंध में कांड अंकित कर अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है।

1. नवादा साइबर थाना द्वारा लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया जो लोन का नकली कागजात बनाकर लोगों को भेजने का काम और प्रोसेसिंग फिस के नाम पर फ्रेंचाइजी देने के नाम पर उसका रजिस्ट्रेषन कराने के नाम पर पैसों की मांग कर ठगी करता था। गिरोह में संलिप्त कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 16 मोबाईल, 04 एटीएम कार्ड, 01 पैन कार्ड, 04 वोटर कार्ड, 04 आधार कार्ड, नाम. ई-मेल, राज्य, दिनांक इत्यादी लिखा हुआ दो कॉपी, 04 पेज का डाटा सीट आदि बरामद किया गया।

2. नालंदा साइबर थाना द्वारा कुरियर सेवा से संबंधित धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया। इसमें संलिप्त कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त्तार अभियुक्तों के पास से 38 मोबाईल, 160 सिम, 2000/-रू0 कैश एवं 1.6 करोड़ के फ्रॉड से संबंधित डायरी बरामद किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!