ताजा खबर

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

पटना डेस्क:-एग्जिट पोल में आया NDA खटाखट, INDIA अलायंस कई राज्यों में सफाचट, अकेली बीजेपी पुर्ण बहुमत की और, पुरानी सीटें से निकल सकती है आगे*

*महापोल में तीसरी बार मोदी सरकार, जहां कभी नहीं खुला खाता वहां भी कमल; बंगाल में कमाल*

*एग्जिट पोल्स में तीसरी बार मोदी सरकार, 542 लोकसभा सीटों के 13 एग्जिट पोल में NDA को 365, I.N.D.I.A. को 145 सीटें*

*1* लोकसभा चुनाव के सभी 7 फेज में 65.14% वोटिंग, 46 दिन की प्रोसेस, 1952 के बाद सबसे लंबा चुनाव; PM और 43 मंत्री मैदान में थे

*2* 542 लोकसभा सीटों का ‘पोल ऑफ पोल्स’, 6 एग्जिट पोल में NDA 350 पार, I.N.D.I.A. को 125-161 सीटें, मध्यप्रदेश -एग्जिट पोल में BJP को भारी फायदा, इस बार क्लीन स्वीप का अनुमान, दिग्गी-नकुल भी हारेंगे

*3* 542 लोकसभा सीटों का ‘पोल ऑफ पोल्स’, 8 एग्जिट पोल में भाजपा एनडीए को 334, कांग्रेस गठबंधन को 136 सीटें; भास्कर रिपोर्टर्स पोल में एनडीए की सरकार

*4* एग्जिट पोल से पहले खड़गे का दावा- 295 सीटें जीतेंगे, कांग्रेस अध्यक्ष के घर I.N.D.I.A की बैठक; 23 नेता शामिल हुए, ममता नहीं पहुंचीं

*5* राजस्थान में 10 साल बाद कांग्रेस का खाता खुलने की संभावना, बीजेपी को लग सकता है झटका,टाइम्स नाऊ ने अपने सर्वे में राजस्थान की 25 में से 18 सीटों पर भाजपा की जीत का अनुमान लगाया है। कांग्रेस के खाते में सात सीटें जाती दिखाई दे रही हैं

*6* यूपी में NDA को 62 से 74 सीटें, 5 एग्जिट पोल में सपा-कांग्रेस को 6 से 18, बसपा को एक भी नहीं

*7* बिहार में NDA को नुकसान… क्या नीतीश कुमार कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं? तेजस्वी को तगड़ा फायदा

*8* हिमाचल -उतराखंड में बीजेपी का क्लीन स्वीप, दिल्ली में नहीं चला,आप कांग्रेस की जोड़ी का जादू

*9* हरियाणा की 10 सीटों में से भाजपा को 6-7 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के आंकड़े के मुताबिक भाजपा को 6-8 तो कांग्रेस को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.

*10* राजस्थान में 10 साल बाद कांग्रेस का खुलेगा खाता, 9 एग्जिट पोल में भाजपा को 19-21 और इंडिया गठबंधन को 2-5 सीट मिलने का अनुमान

*11* कर्नाटक में NDA को 55 फीसदी वोट मिले हैं. सीटों की बात करें तो NDA को 20-22 सीटें तो वहीं INDIA ब्लॉक को 3-5 वहीं JDS को 3 सीटें मिली हैं. राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं

*12* ममता बनर्जी को बंगाल में बहुत बड़ा झटका, 2014 में 34, 2019 में 22 और अब 13 से 17 सीटें आने का अनुमान

*13* सी वोटर एग्जिट पोल के आंकड़े से ये साफ है कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार के बगावत का बीजेपी को ज्यादा फायदा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है बल्कि नुकसान ही होता दिख रहा है

*14* दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, 2019 में अरुणाचल प्रदेश में भाजपा तो सिक्किम में SKM ने सरकार बनाई थी

*15* केजरीवाल आज तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे, जमानत याचिका पर 5 जून को फैसला; ED ने कहा- उन्होंने सेहत को लेकर झूठा दावा किया

*16* हैदराबाद पर आज से तेलंगाना का कंट्रोल, नहीं रहेगी आंध्र प्रदेश की राजधानी

*17* दक्षिण अफ्रीका के चुनाव में बड़ा उलटफेर, सत्तारूढ़ एएनसी ने 30 साल बाद पहली बार खोया बहुमत
*==============================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button