किशनगंज : स्वतंत्रता दिवस पर किशनगंज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम, सुबह 9 बजे होगा झंडोत्तोलन
किशनगंज,14अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री मोहम्मद जमा खान सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। इस अवसर पर डीएम विशाल राज, एसपी सागर कुमार सहित प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। स्टेडियम परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों, सीमावर्ती जिलों और बंगाल सीमा पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। एसएसबी के साथ समन्वय कर सीमा क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी गई है। मुख्य समारोह स्थल और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है।
यातायात व्यवस्था में बदलाव
कार्यक्रम के दौरान 8:30 बजे सुबह से 11:30 बजे पूर्वाह्न तक कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। धर्मगंज से डीएम, एसपी आवास व डीएम कार्यालय जाने वाले वाहन नहीं चलेंगे। धर्मगंज से डेमार्केट जाने वाले वाहन रेलवे स्टेशन सर्विस रोड होते हुए बस स्टैंड मार्ग से गुजरेंगे। डेमार्केट से डुमरिया पुल तथा कालू चौक खगड़ा से स्टेडियम की ओर जाने वाले वाहनों पर भी इस अवधि में रोक रहेगी। स्टेडियम रोड चौक से मेला गेट खगड़ा की ओर आने वाले वाहनों पर भी पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।