ब्रेकिंग न्यूज़

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें…

ईरान का पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला, जैश-अल-अदल के बेस पर दागीं मिसाइलें

गुड्डू कुमार सिंह/1 अब ईरान ने कर दी पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकी मारने का दावा; पाक बोला- बच्चे मारे गए

2 आंध्रप्रदेश में PM मोदी बोले- आजकल पूरा देश राममय, प्रभु श्रीराम सुशासन के प्रतीक, गांधीजी भी रामराज्य की बात करते थे

3 ‘सुशासन के प्रतीक हैं भगवान राम’,आंध्र प्रदेश में बोले पीएम मोदी- रामराज का विचार ही सच्चा लोकतंत्र

4 भारत की विकास संभावनाएं बहुत अच्छी हैं’, विश्व आर्थिक मंच में बोले आरबीआई गवर्नर दास

5 दिल्ली समेत 6 मेट्रो एयरपोर्ट्स पर वॉर रूम बनेंगे, फ्लाइट लेट होने पर दिनभर में 3 बार रिपोर्टिंग करनी होगी, एविएशन मिनिस्ट्री की नई SOP

6 सीएम योगी बोले: अब अयोध्या में गोली नहीं चलेगी, मिलेंगे लड्डू के गोले, कर्फ्यू नहीं, होगा राम का कीर्तन

7 योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”हम सब की व्यवस्था राम के बगैर नहीं चल सकती, लेकिन राम तब भी थे, जब ये परंपराएं नहीं थीं. हर किसी को बोलने का अधिकार है. हम सभी से अनुरोध करेंगे कि जो अभी नहीं आ पा रहे हैं, वो आगे पधारें. हम सुनी बातों पर विश्नास नहीं करें

8 राजस्थान विधानसभा में पहली बार दलित नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस ने टीकाराम जूली को नियुक्त किया,

9 महाराष्ट्र के स्पीकर और उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग, उद्धव बोले- गलत फैसला देने वाले सामने आएं

10 खुले मंच पर कर लें बहस, सीएम एकनाथ शिंदे और स्पीकर को उद्धव ठाकरे का ओपन चैलेंज

11 राम मंदिर का शिलान्यास तब हुआ जब राजीव गांधी PM थे, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शरद पवार का बयान, बीजेपी और आरएसएस केवल इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है

12 रामलला आज परिसर में करेंगे भ्रमण, शुद्धिकरण के बाद बांधी गई मूर्ति की आंखों पर पट्टी, 22 को खुलेगी

13 अब लंका नहीं …अयोध्या सोने की, नए सिरे से बस रही है रामनगरी, 4 साल में 10 गुना बढ़ी जमीन की कीमत

14 कूनो में एक और चीते की मौत, नामीबिया से आए ‘शौर्य’ ने तोड़ा दम; अब तक 7 चीते और 3 शावकों की जान गई

15 मिडिल क्लास लोगों को बड़ी राहत की उम्मीद, इनकम टैक्स की नई व्यवस्था में मिल सकती है और छूट

16 उत्तर भारत में पहाड़ से लेकर मैदान तक जमा देने वाली ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। घने कोहरे के साथ भीषण शीतलहर ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। दृश्यता कम होने से यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है। दिल्ली में 380 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है, 35 को रद्द करना पड़ा जबकि 125 ट्रेनें विलंब से चलीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button