ब्रेकिंग न्यूज़

भारत पुनर्निर्माण अभियान के तत्वावधान में बिहार संवाद यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों से होते हुए 8 फरवरी को पटना पहुंचा।

त्रिलोकीनाथ प्रसाद :-  यात्री दल ने पटना आगमन के उपरांत हिंदी भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचर्चा /कार्यशाला का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे ने किया। उप विकास आयुक्त ने सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत जिले में संचालित योजनाओं एवं उसके प्रभाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। संवाद यात्रा की सदस्य स्मृति राज ने यात्री दल के उद्देश्यों से अवगत करवाया। बिहार संवाद यात्रा के संयोजक मनोहर मानव ने पर्यावरण संरक्षण ,लोक शासन की संकल्पना, समतामूलक समाज के निर्माण आदि यात्रा के मुद्दे पर अपनी बातों को विस्तार से रखा।उन्होंने यात्रा के लक्ष्य को बताते हुए कहा कि बिहार के हर जिले में अलग-अलग चुनौतियां हैं। अलग-अलग भौगोलिक स्थिति भी है। इसलिए संपूर्ण मानव समाज को जल संवर्धन हेतु आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान का काफी सकारात्मक परिणाम दिखाई पड़ने लगा है। यह जनांदोलन का रूप ले रहा है। सरकार एवं समाज के साझा प्रयास से यह अभियान निश्चित रूप से सफल होगा। उन्होंने जल साक्षरता पर भी बल दिया।

परिचर्चा में जिले के अधिकारियों ने अपने जिले में जल जीवन हरियाली संबंधी अपने अनुभवों को रखा और कहा कि जिले में काफी संख्या में अतिक्रमित तालाबों को चिन्हित कर उसे

अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है। पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर अभियान के रूप में वृक्षारोपण का कार्यक्रम जिले में संपन्न हुए हैं। कई तालाबों एवं जल स्रोतों का जीर्णोद्धार हुआ है। छत वर्षा संचयन, सौर ऊर्जा ,चेक डैम निर्माण, वृक्षारोपण आदि कार्य की भी जानकारी दी गई। यात्री दल के साथी मौलाना शाहीन चतुर्वेदी, समाजसेवी दीपक कुमार, रिंकू देवी आदि ने कहा कि पर्यावरण के लिए हम सभी को सतर्क और जागरूक रहना चाहिए तथा समाज में शांति सद्भावना के साथ कार्य करने की जरूरत है। कार्यक्रम में स्मृति राज ने जल पुरुष राजेंद्र सिंह के कार्यों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया।

विदित हो जल जीवन हरियाली अभियान में जन सहभागिता को लेकर प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है बिहार संवाद यात्रा जलवायु परिवर्तन, नफरत के बदले अहिंसा की ताकत, गैर बराबरी उन्मूलन, श्रम केंद्रित समाज निर्माण आदि मुद्दों को लेकर बिहार के कई जिलों में संवाद किया जा रहा है। यात्रा का शुभारंभ लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्म भूमि सिताबदियारा से जाने-माने पर्यावरणविद् राजेंद्र सिंह द्वारा 30 जनवरी को किया गया। इसका समापन नालंदा में 12 फरवरी को होगा।

बैठक में निदेशक डीआरडीए श्री अनिल कुमार कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री प्रभात कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग श्री सत्येंद्र चौधरी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button