ताजा खबर

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

1* पीएम मोदी आज 71 हजार से ज्यादा युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, देशभर में 45 स्थानों पर लगेगा रोजगार मेला

*2* भागवत बोले-धर्म का अनुचित और अधूरा ज्ञान अधर्म करवाता है, धर्म को लेकर समझ की कमी के कारण दुनिया भर में इसके नाम पर अत्याचार हुए

*3* हिंसा के 12 दिन बाद राहुल गांधी परभणी पहुंचेंगे, अंबेडकर स्मारक में तोड़-फोड़ से हिंसा भड़की थी, पुलिस कस्टडी में युवक की मौत भी हुई

*4* शंभू के बाद खनौरी बॉर्डर आंदोलन का नया सेंटर बना, किसानों ने पक्के शेड बनाए, ठंड से बचने को कंबल–लकड़ियां पहुंची; डल्लेवाल की हालत नाजुक

*5* त्रिपुरा-2028 में BJP के 10 साल का रिपोर्ट लाऊंगा’, वाम दलों को शाह ने दी तीसरी बार सरकार बनाने की चुनौती

*6* भाजपा नेता अमित शाह ने बताया कि कम्युनिस्ट शासन में गरीबों के लिए मुफ्त अनाज नहीं था, लेकिन अब प्रत्येक व्यक्ति को पांच किलो चावल मिलता है और पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है

*7* ‘बंटोगे तो लुटोगे…’, महापंचायत में राकेश टिकैत ने दिया एकजुट रहने का मंत्र; बड़े आंदोलन की चेतावनी दी,किसान महापंचायत में आए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि संगठित रहो, सरकार हमें लूट लेगी। जल्द दिल्ली से एक बड़ा आंदोलन होने जा रहा है।

*8* संसद क्यों भेजा गया, सांसदों को यह सोचने पर मजबूर करे जनता’, उपराष्ट्रपति धनखड़ का आह्वान

*9* अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर किया तोड़फोड़; उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्य गिरफ्तार;

*10* विमेंस वनडे क्रिकेट में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत, वड़ोदरा में वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया; मंधाना के 91 रन, रेणुका को 5 विकेट

*11* राजस्थान-मध्यप्रदेश में ओले गिरने, बारिश का अलर्ट, श्रीनगर में डल झील पर बर्फ की आधा इंच मोटी परत; बद्रीनाथ में उर्वशी नदी जमी

*12* एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का हार्ट अटैक से निधन, 42 साल के थे, इनकी FMCG कंपनी ग्रीक योगर्ट के लिए फेमस है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!