ताजा खबर

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

किसके सिर सजेगा ‘महा’ जंग की जीत का ताज? महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजे आज

*1* दुनिया मान रही भारत का सामरिक महत्व’; पीएम बोले- 10 साल में अपनाया सुधार-प्रदर्शन-परिवर्तन का मंत्र

*2* नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना के पांच दिवसीय दौरे से लौटे पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से ग्लोबल समिट को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में ‘सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन’ का मंत्र अपनाया है, जिसके कारण अब दुनिया भारत के सामरिक महत्व को मान रही है।

*3* विनोद तावड़े का राहुल-खड़गे को 100 करोड़ का नोटिस, कहा- मुझे और BJP को बदनाम करने के लिए 5 करोड़ बांटने का आरोप लगाया, माफी मांगें

*4* मणिपुर हिंसा-11 हजार सुरक्षाबल और भेजे जाएंगे, अबतक 288 कंपनियां तैनात; मंत्री ने घर कंटीले तारों से घेरा, बोले- संपत्ति की रक्षा संवैधानिक हक

*5* राहुल इंडिया गेट पहुंचे, एयर पॉल्यूशन पर बातचीत की, कहा- ये नेशनल इमरजेंसी, बच्चों का भविष्य छिन रहा और बुजुर्गों का दम घुट रहा

*6* राष्ट्रपति शासन से ही मणिपुर संकट का समाधान’; सांसद बोले- मैतेई-कुकी के लिए अलग हों प्रशासन

*7* चिंताजनक है कृषि संकट, MSP की कानूनी गारंटी जरूरी; सुप्रीम कोर्ट पैनल की बड़ीं सिफारिशें

*8* 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा का रिजल्ट आज, प्रियंका गांधी का पहला चुनाव; यूपी की 9, राजस्थान की 7, पं बंगाल की 6 सीटें

*9* केजरीवाल का ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान, बोले- दिल्ली में 65 हजार मीटिंग करेंगे, लोगों से पूछेंगे- उन्हें मुफ्त की ‘रेवड़ियां’ चाहिए या नहीं

*10* अयोध्या के राम मंदिर पहुंची ठंड, रामलला ने पश्मीना शॉल के बाद ओढ़ी रजाई, खास ऊनी कपड़े आ रहे

*11* पटना में स्कूली बच्चों को ले जा रहे टेम्पो में ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर चार की मौत; नौ घायल

*12* पर्थ टेस्ट के पहले दिन 17 विकेट गिरे, भारत 150 रन पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया 67/7; कप्तान बुमराह को 4 विकेट
*=============================*

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!