प्रमुख खबरें

देश राज्यों की बड़ी खबरें।..

गुड्डू कुमार सिंह :-1, बजट 2024 की तारीख सामने आ गई है. 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट संसद के पटल पर रखा जाएगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी

*2* कांग्रेस आलाकमान की तरफ से राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का न्योता ठुकराने पर भाजपा भड़क गई है। पार्टी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अब बहिष्कार पार्टी बन गई है। इन्होंने भगवान राम तक को काल्पनिक कहा था, जबकि महात्मा गांधी खुद राम-राज्य की कल्पना करते थे।

*3* भाजपा ने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस अब गांधी की नहीं नेहरु की बन कर रह गई है। इन्होंने कुछ समय पहले ही कांग्रेस के नेता रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भारत रत्न सम्मान समारोह तक का बहिष्कार किया था।

*4* सोमनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए नेहरू’, राम मंदिर कार्यक्रम से कांग्रेस के बहिष्कार पर भड़की बीजेपी

*5* राम मंदिर पर कांग्रेस: ताला खुलवाया, भूमि पूजन की मंजूरी दी, घोषणा-पत्र में जिक्र; तो अब न्योता क्यों ठुकराया?

*6* हमारी लड़ाई राम और हिंदू धर्म से नहीं…’, राम मंदिर का निमंत्रण पत्र अस्वीकार्य करने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस को फिर घेरा

*7* आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, भगवान राम को किसी एक पार्टी के साथ जोड़कर देखना ठीक नहीं है. न राम बीजेपी के हैं, न आरएसएस के हैं, न ही कांग्रेस के हैं. हमारी लड़ाई बीजेपी से है, न कि राम मंदिर से

*8* शंकराचार्य ने कहा, निर्माण कार्य पूरा होने से पहले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करना ठीक नहीं

*9* शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि अब हम चुप नहीं रह सकते और कहेंगे कि राम मंदिर का काम पूरा हुए बिना उद्घाटन करना और भागवान राम की प्रतिमा वहां विराजमान करने का विचार ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि समारोह आयोजित करने वाले हो सकता है हमें एंटी-मोदी कहें. ऐसा नहीं है, लेकिन हम शास्त्रों के विरुद्ध नहीं जा सकते

*10* मैं सेब और संतरे को मिलाऊंगा नहीं…अमेरिका की मिसाल दे जयशंकर ने कनाडा को दिखा दिया आईना

*11* देश के सबसे लंबे समुद्री ब्रिज पर बाइक-रिक्शा बैन, 4 व्हीलर की मैक्सिम स्पीड 100 KMPH, मोदी अटल सेतु का उद्घाटन कल करेंगे

*12* निलंबित कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बोले: बृजभूषण सिंह का चेहरा नहीं हूं, कुश्ती के लिए किया है बरसों काम

*13* इंदौर-सूरत देश के सबसे स्वच्छ शहर, राज्यों में महाराष्ट्र नंबर वन; गंगा किनारे बसी क्लीनेस्ट सिटी में वाराणसी पहले, प्रयागराज दूसरे स्थान पर

*14* 2014 में 149वें नंबर पर था इंदौर, तीन साल मेहनत कर पहुंचा टॉप पर, 2017 से है सिरमौर

*15* बुलेट ट्रेन: ‘समुद्री सुरंगें बनाने का काम शुरू, 270 KM मार्ग पर..’, रेल मंत्री ने बताई प्रोजेक्ट की प्रगति

*16* राम मंदिर के स्वागत पर 10 हजार करोड़ का बाजार तैयार, दिवाली-धनतेरस जैसी दिख रहीं तैयारियां

*17* राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जुटेगी VVIP लोगों की भीड़! सीएम योगी ने कहा- अयोध्या में 22 जनवरी को लैंड होंगे 100 चार्टर्ड प्लेन

*18* उद्धव निपटे, अब पवार की बारी; 31 जनवरी को NCP का फैसला करेंगे स्पीकर

*19* शेयर बाजार में हरे निशान पर क्लोजिंग; सेंसेक्स 63.47 अंक मजबूत हुआ, निफ्टी 21650 के करीब

*20* दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर और चंडीगढ़ में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान था केंद्र, अफगानिस्तान में दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है
*=============================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button