प्रमुख खबरें

देश राज्यों से बड़ी खबरें

1* पीएम ने तिरंगा दिखाकर चिनाब आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया, मोदी ने कहा- सीएम उमर भी सातवीं-आठवीं से इस प्रोजेक्ट के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे

*2* मानवता विरोधी देश है PAK, कश्मीरियत पर किया हमला’, चिनाब ब्रिज के उद्घाटन के बाद पाकिस्तान पर बरसे PM मोदी

*3* सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं…’ अश्विनी वैष्णव ने चिनाब रेलवे ब्रिज का वीडियो किया साझा; इंजीनियरिंग की अनूठी मिसाल है ये आर्च ब्रिज

*4* मोदी सरकार के 11 साल-BJP ने उपलब्धियां गिनाईं, मेडिकल कॉलेज दोगुने हुए, 17 करोड़ नौकरियां निकलीं; PM बोले-युवा विकसित भारत संकल्प के अहम भागीदार

*5* 20 दिन में कोरोना केस 93 से 5364 हुए, 55 मौतें, 24 घंटे में 500 नए मामले; ओडिशा के स्कूलों में मास्क अनिवार्य

*6* राहुल बोले- PM मोदी को सरेंडर करने की आदत है, ट्रंप ने 11 बार कहा मैंने मोदी को सरेंडर करवाया, PM कुछ नहीं बोल पाए

*7* माल्या का दावा-जेटली को बताकर जेनेवा गया था, पासपोर्ट रद्द हुआ तो लौट नहीं पाया, भगोड़ा नहीं हूं, निष्पक्ष जांच हो तो वापसी को तैयार

*8* ‘महाराष्ट्र की जनता जो चाहेगी, वही होगा’…शिवसेना-मनसे गठबंधन की संभावना पर बोले उद्धव

*9* बेंगलुरु भगदड़- RCB ऑफिसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार, इवेंट कंपनी के 3 अधिकारी हिरासत में; कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड की हाईकोर्ट में याचिका- FIR रद्द करें

*10* सूख गया PAK का गला! सिंधु नदी का पानी बंद होने के बाद लिख चुका भारत को 4 चिट्ठियां

*11* RBI का बड़ा तोहफा: सस्ते होंगे घर-कार समेत सभी तरह के लोन और EMI, रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती

*12* आरबीआई की पॉलिसी बाजार लाई हरियाली,सेंसेक्स 746 अंक चढ़कर 82,188 पर बंद, निफ्टी भी 252 अंक बढ़कर 25003 पर पहुंचा; बैंकिंग और फाइनेंस शेयर में रही तेजी

*13* भारत के स्टार लेग स्पिनर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। शुक्रवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये उन्होंने इसकी घोषणा की। पीयूष 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने भारत के लिए पिछला मैच 2012 में खेला था। हालांकि, पीयूष को 2007 टी20 विश्व कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था
*===============================*

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!