ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
डॉ. जगन्नाथ मिश्र जयंती पर बड़ा आयोजन।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-शुक्रवार को विद्यापति भवन में चेतना समिति ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र की 85 वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनायी। इसको लेकर आयोजित समारोह की शुरुआत मिथिला की प्रसिद्ध गोसाउनिक (भगवती) गीत से हुई। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विशिष्ट अतिथि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने डॉ. जगन्नाथ मिश्र के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान अतिथियों को गुलदस्ता, बुके, प्रतीक चिन्ह एवं अंग-वस्त्र से सम्मानित किया गया। डॉ. मिश्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का वीडियो प्रदर्शन किया गया। इसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।