देशराज्य

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

गुड्डू कुमार सिंह:-1* भाजपा अधिवेशन में मोदी बोले- कांग्रेस देश बांटने में जुटी, कहा- कांग्रेस ने सेना पर सवाल उठाए, राफेल की राह में भी रोड़े अटकाए

*2* ‘कांग्रेस अस्थिरता, परिवारवाद और तुष्टिकरण की जननी, आज भी रच रही है साजिशें’, BJP के अधिवेशन में PM मोदी का वार

*3* हमारे सपने भी विराट होंगे, संकल्प भी विराट होंगे’, पीएम मोदी बोले- 2047 में विकसित भारत बनाना है

*4* हम राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति को मानने वाले लोग हैं’, भाजपा अधिवेशन में बोले पीएम मोदी

*5* ‘मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति’, आचार्य विद्यासागर महाराज के समाधि लेने का जिक्र करते हुए भावुक हुए PM मोदी

*6* जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने ली समाधि, डोंगरगढ़ के चन्द्रगिरि में अंतिम संस्कार; छत्तीसगढ़-MP में आधे दिन का राजकीय शोक

*7* विद्यासागर जी ने 22 की उम्र में दीक्षा ली थी, आजीवन नमक-चीनी, हरी सब्जी, दूध-दही नहीं खाया; दिन में एक बार पानी पीते थे

*8* शाह बोले- कांग्रेस ने धरती से अंतरिक्ष तक घोटाला किया, विपक्ष को केवल परिवार की चिंता, इसलिए उनके नेता भाजपा में शामिल हो रहे

*9* विश्व का पहला कल्कि मंदिर संभल में 1000 साल से, दूसरे का PM कल करेंगे शिलान्यास; प्राचीन मंदिर के पुजारी बोले-यहीं होगा कल्कि अवतार, यही असली धाम

*10* बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा, इस साल जून तक पद पर बने रहेंगे; प्रस्ताव को मिली मंजूरी

*11* हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने नाके को मजदूरों के साथ मजबूत करा दिया है। मंच की शर्तों में राजनेताओं ने दूरी बना रखी है। किसानों का कहना है कि कोई भी दल या नेता समर्थन दे सकता है लेकिन उन्हें माइक नहीं दिया जाएगा।

*12* कुरुक्षेत्र महापंचायत में ऐलान-न मानी सरकार तो हरियाणा से भी होगा दिल्ली कूच

*13* कमलनाथ पर भाजपा में मतभेद, सिख दंगों के आरोपी को पार्टी में लेने को लेकर नेताओं ने जताई आपत्ति

*14* कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर पार्टी में घमासान छिड़ गया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि 1984 के सिख दंगों के आरोपी कमलनाथ को पार्टी में लेने से सिख समाज के बीच गलत संदेश जाएगा। इसका दिल्ली और पंजाब सहित अनेक राज्यों में नुकसान हो सकता है।

*15* मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कांग्रेस नेता और पंजाब के आनंदपुर साहिब से लोकसभा सांसद मनीष तिवारी बीजेपी के संपर्क में हैं और पार्टी छोड़ सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है

*16* राजकोट में ‘रण’ हारने की ओर इंग्लैंड, टीम इंडिया ने दिया नौवां झटका,जायसवाल ने दोहरा शतक ठोककर तितर-बितर कर दी रिकॉर्ड्स बुक, राजकोट में आया कीर्तिमानों का सैलाब
*=============================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button