राज्य

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें।…

गुड्डू कुमार सिंह:-1* PM ने धनुषकोडि में कोदंडारामास्वामी मंदिर में दर्शन किए, अरिचल मुनाई भी गए; यहां से रामसेतु बना, यहीं राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था

*2* रामेश्वरम में जहां से हुआ था रामसेतु निर्माण, वहां पीएम मोदी ने भगवान राम के निशानों पर की पूजा

*3* लक्षद्वीप के बाद पीएम मोदी ने फिर घरेलू पर्यटन बढ़ाने पर दिया जोर, देशवासियों से किए नौ आग्रह

*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के खोडलधाम ट्रस्ट कैंसर अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। इस दौरान अपने  संबोधन में पीएम मोदी ने कहा यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि मैं खोडलधाम की पवित्र धरती और इसके श्रद्धालुओं से जुड़ रहा हूं

*5* प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार कैंसर के मरीजों के लिए परेशानी मुक्त इलाज सुनिश्चित कर रही है। बीते नौ सालों में देश में करीब 30 नए कैंसर अस्पताल विकसित किए गए हैं। 10 नए कैंसर अस्पतालों में काम चल रही है। गुजरात ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी प्रगति की है। आज गुजरात एक बड़े मेडिकल हब में तब्दील हो गया है।

*6* प्राण प्रतिष्ठा से पहले मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा 22 जनवरी को कड़वाहट खत्म कर राष्ट्र निर्माण में जुटे

*7* भागवत बोले- मंदिर की लड़ाई तुष्टिकरण के कारण लंबी चली, कहा- इस्लाम के नाम पर भारत में आक्रमण हुए, इससे अलगाव बढ़ा

*8* रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, दिन 6: नड्डा अयोध्या नहीं जाएंगे; कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम बोले- मोदी पीएम नहीं होते तो राम मंदिर नहीं बनता

*9* अविमुक्तेश्वरानंद राम मंदिर पर न बोलें, वे शंकराचार्य नहीं हैं, वासुदेवानंद बोले- प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त सही, अधूरे मंदिर से दिक्कत नहीं

*10* स्पेस से कैसा दिखता है अयोध्या का राम मंदिर, ISRO ने सैटेलाइट इमेज जारी की; मंदिर के अलावा सरयू नदी, दशरथ महल भी नजर आया

*11* अयोध्या की निगरानी में 10 हजार CCTV कैमरे लगे, 31 IPS और 25 हजार जवान, छतों से सरयू तक स्नाइपर्स; AI और एंटी ड्रोन तैनात

*12* दिल्ली AIIMS में 22 जनवरी को हाफ-डे की छुट्‌टी कैंसल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए छुट्‌टी दी थी, विवाद के बाद फैसला बदला

*13* ‘न्याय यात्रा में शामिल न होने के लिए लोगों को धमका रहे…’, राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर लगाए आरोप

*14* राजस्थान समेत 5 राज्यों में आज कोल्ड वेव का अलर्ट, दिल्ली में तापमान 4º, MP में 3º सेल्सियस; 16 राज्यों में कोहरा, फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट

*15* अफगानिस्तान में क्रैश हुआ प्लेन भारतीय नहीं, यह मोरक्को रजिस्टर्ड एयर एम्बुलेंस, थाइलैंड से मॉस्को जा रहा था; गया में ईंधन भरा था
*===================≠=========*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button