किशनगंज : बीएसएफ द्वारा विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भव्य शस्त्र प्रदर्शनी का किया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर 94वीं बटालियन, सेक्टर किशनगंज, उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल ने 94 बटालियन के कमांडेंट राघवेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में रूईधासा मैदान में एक विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम और एक भव्य शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री थे।
इन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बहुत ही सुंदर देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। शस्त्र प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों एवं बड़ो को विभिन्न हथियारों के बारे में जानकारी मिली और इससे बच्चों को भविष्य में और अधिक मेहनत करने और बड़ा होकर अपने आप को देश सेवा में समर्पित करने की प्रेरणा मिली।
सभी ने बहुत ही जागरूकता से विभिन्न हथियारों की जानकारी हासिल की और इस प्रदर्शनी को सराहा। इन कार्यक्रमों में गणमान्य नागरिकों एवं बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। 94 बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट राघवेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों को प्रोत्साहित किया और अपने दिल में देशप्रेम की भावना को सर्वोच्च स्थान देने को प्रेरित किया। साथ ही सीमावर्ती इलाके के लोगों को देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने और देश के लिए सर्वदा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम शाम 3 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम दो घंटे से अधिक समय तक चला।
इस अवसर पर बीएसएफ 175 के जैज बैंड ने कई देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। लगभग 400 से 500 स्थानीय जनता ने इस देश भक्तिपूर्ण शाम का आनंद लिया। ब्रिगेडियर डीसी मजुमदार, डीआईजी बीएसएफ सेक्टर किशनगंज, आई.के. वाल्दे, कमांडेंट सेक्टर किशनगंज, रोनाल्ड जे हांसदा, कमांडेंट 175 बटालियन बीएसएफ, एस.के. सिन्हा कमांडेंट 72 बीएसएफ, राघवेन्द्र सिंह कमांडेंट 94 बीएसएफ और विवेक सिंह द्वितीय कमान आधिकारी, 152 बीएसएफ भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम के दौरान समस्त दर्शकों में अद्भुत उत्साह देखा गया। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से लेकर स्थानीय युवाओं सबने जबरदस्त उत्साह के साथ कार्यक्रम को देखा। स्थानीय जनता ने इस कार्यक्रम को हृदय से सराहा।