बहादुरगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 207 लीटर विदेशी शराब बरामद, स्कॉर्पियो वाहन जब्त
गुप्त सूचना पर कार्रवाई, अंधेरे का फायदा उठाकर भागा तस्कर, जांच जारी

किशनगंज,18सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में शराबबंदी कानून के उल्लंघन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बहादुरगंज थाना पुलिस ने 207 लीटर विदेशी शराब बरामद कर एक स्कार्पियो गाड़ी (रजि. नं. SK01PA9718) को जब्त किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार की अगुवाई में की गई।
गुप्त सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुरगंज की ओर से एक स्कॉर्पियो गाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में NH-327E पर लगभग 2:30 बजे रात्रि में वाहन चेकिंग शुरू की गई।
उसी दौरान उजले रंग की एक स्कार्पियो गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने कुछ दूर जाकर वाहन खड़ा कर रात्रि के अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
शराब से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद
वाहन की तलाशी दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए की गई, जिसमें से कुल 207 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद वाहन को जब्त कर लिया गया है।
मामला दर्ज, जांच जारी
इस संबंध में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत बहादुरगंज थाना में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फरार तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
छापामारी दल में ये अधिकारी रहे शामिल:
- पु०नि० संदीप कुमार – थानाध्यक्ष, बहादुरगंज थाना
- पु०अ०नि० प्रमोद कुमार यादव – बहादुरगंज थाना
- सि०-323 चितरंजन कुमार – बहादुरगंज थाना
- म०सि०-405 पूनम कुमारी – बहादुरगंज थाना
गौर करे कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए किशनगंज पुलिस की यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। स्थानीय स्तर पर पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की जनता ने सराहना की है।