District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मारवाड़ी युवा मंच के सौजन्य से तेघरिया स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में साईकिल रेश का हुआ आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, रविवार को मारवाड़ी युवा मंच किशनगंज द्वारा आयोजित 6 किलोमीटर साइक्लोथान साइकिल रेस में 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के बलकर्मियों एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों यथा बाल विद्या मंदिर, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं अन्य विद्यालयों बिहार पुलिस एवं अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की संस्थाओं यथा सशस्त्र सीमा बल, सीमा सुरक्षा बल के जवानों एवं अन्य कई सारी संस्थाओं के सदस्यों के साथ मुन्ना सिंह कमांडेंट 12वीं वाहिनी ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। यह साइक्लोट्रॉन बाल विद्या मंदिर के प्रवेश द्वार से प्रारंभ होकर सड़क पर लगभग 3 किलोमीटर की दिशा में आगे गई है और फिर वापस, सरस्वती बाल विद्या मंदिर तक आई है। साइकिल रेस के आरंभ में सभी प्रतिभागियों ने बाल विद्या मंदिर से भारत माता की जय, वंदे मातरम् के उद्घोष के साथ साइकिल रेस का आरंभ किया। साईकिल रेस के उपरांत 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के श्वान दस्ते द्वारा बाल विद्या मंदिर के प्रांगण में एक श्वान कौशल (डॉग शो) का प्रदर्शन भी किया गया। मुन्ना सिंह, कमांडेंट, 12वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि हमारी युवा शक्ति, विश्व शक्ति है और यह हमारे केवल विश्व की ही शक्ति नहीं बल्कि पूरे ग्रह और ब्रह्मांड की शक्ति है। हम सबको अपने स्वास्थ्य का ध्यान बेहतर ढंग से पैदल चलकर, साइकिलिंग के द्वारा करना चाहिए एवं अन्य शारीरिक व्यायाम, योगाभ्यास, मानसिक चिंतन, ध्यान मनन तथा आध्यात्मिक शास्त्रार्थ के माध्यम से बढ़ाते रहना चाहिए। हमें सदैव ब्रह्म बेला, प्रातःकाल में जगना चाहिए। हमें अपने जीवन को पूर्णता की ओर ले जाने का सदैव प्रयास करना चाहिए। हमारे जीवन का सबसे बड़ा सुख निरोगी काया ही है। मौके पर कमांडेंट मुन्ना सिंह, सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, सशस्त्र सीमा बल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!