किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अंतिम लीग मैच में जीत हासिल कर भूमिका सुपर जेंट्स ने ग्रुप ए में तीसरा स्थान किया हासिल

भूमिका सुपर जेंट्स के बल्लेबाज अर्णव किशोर की 64 रनो की शानदार पारी, चुने गए मैन ऑफ द मैच

किशनगंज, 01 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, प्रीमीयर लीग सीजन 2 के A ग्रुप के नौवें लीग मैच में भूमिका सुपर जेंट्स को किशनगंज टाइटन्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत मिली है। इससे पूर्व राष्ट्रगान के बाद हुए टॉस को किशनगंज टाइटन्स ने जीता था और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। टॉस का सिक्का साहा बैटरी के प्रोपराइटर लव साहा ने उछाला। टॉस जीतकर बल्लेबाजी को उतरी किशनगंज टाइटन्स कुछ खास प्रदर्शन नही कर सकी और मैदान में टीम हमेशा लड़खड़ाती दिखी। अंतिम ओवरों में बल्लेबाज़ विवेक (34) की आतिशी पारी के बदौलत किशनगंज टाइटन्स 154 रनो का स्कोर कर सकी। भूमिका सुपर जेंट्स की ओर से कप्तान सुरोजीत दास को 2 तो विक्रम, हर्षराज, अर्णव किशोर और ऋषभ राकेश को एक एक सफलता मिली। टाइटन्स की ओर से मिले 155 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भूमिका की शुरुआत काफी अच्छी रही। उनके सलामी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए 50 रनो की साझेदारी की। इसके बाद आए बल्लेबाज ने भी अर्णव किशोर (64) का साथ दिया। 107 रनो के स्कोर पर भूमिका का दूसरा विकेट गिरा। टाइटन्स की ओर से मुकेश कुमार और शरीफ कुरैशी को 2-2 सफलताएं तो सुदर्शन को एक विकेट मिला। भूमिका के बल्लेबाज अर्णव किशोर को 64 रनो की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के लिए पुरस्कृत किया गया। उन्हे अर्जुन कप के स्पॉन्सर मनोज अग्रवाल और वार्ड पार्षद मनीष जालान के हाथों मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। मौके पर केपीएल एडमिनिस्ट्रेशर संजय जैन, चीफ पेट्रोंन शमीम अहमद लाडले, सचिव परवेज आलम गुड्डू, कॉर्डिनेटर तारिक इकबाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी मनोज गट्टानी, केपीएल के मुख्य स्पॉन्सर और टीम केकेआर के ओनर मनोज अग्रवाल, फैज, दानिश रिजवी, वार्ड पार्षद मो. अंजार, अली असगर पीटर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!