ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : सशस्त्र सीमा बल की बाह्य सीमा चौकी खटखटी में भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन

जवानों को बताया गया कि खुली सीमा होने के कारण सभी को सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है साथ ही सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी के टीम के द्वारा किये गये ड्रोन संचालन का भी अवलोकन भी किया गया

किशनगंज, 13 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 19वीं वाहिनी के सीमा चौकी खटखटी में प्रस्तावित भवन निर्माण के लिये भूमि पूजन सुधीर कुमार, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी के द्वारा किया गया, इस दौरान स्वर्णजीत शर्मा, कमांडेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज ने महानिरीक्षक का स्वागत एवं अभिनंदन किया। महानिरीक्षक के द्वारा बाह्य सीमा चौकी खटखटी में उपस्थित सभी कार्मिकों को संबोधित किया गया और सभी जवानों को बताया गया कि खुली सीमा होने के कारण सभी को सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है साथ ही सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी के टीम के द्वारा किये गये ड्रोन संचालन का भी अवलोकन भी किया गया। तत्पश्चात महानिरीक्षक को वापसी में वाहिनी में गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इस बीच उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों के बारे में जानकारी भी ली और बताया कि सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान सीमा पर बल की निगेहबानी सख्त करने के भी निर्देश दिये गए। इसके उपरांत महानिरक्षक के द्वारा 19वीं वाहिनी के समवाय पाठामारी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत गांव भवानीगंज में एक सीमा चौकी के स्थापना के लिए प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण किया तथा इस दौरान वहां के स्थानीय ग्राम वासियों और ग्राम प्रधान से भी वार्तालाप की, साथ ही महानिरीक्षक ने बल मुख्यालय द्वारा वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत नामित ग्राम दल्लेगांव का भी दौरा किया तथा वहां के स्थानीय ग्राम वासियों से मिले एवं उनकी समस्याओं को सुना और उन सभी ग्रामवासियों को आश्वस्त किया की सशस्त्र सीमा बल आपकी सुरक्षा एवं सहायता के लिए हमेशा तत्पर है। इस कार्यक्रम मे अनूप रोबा कच्छप, द्वितीय कमान अधिकारी, उप कमांडेंट एम. ब्रोजेन सिंह, उप कमांडेंट जगजीत सिंह जेगवार, सहायक कमांडेंट (संचार) सुनील कुमार एवं एस.के. पुर्बे, कार्यपालक अभियंता, सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी सहित बल के सभी अधीनस्त अधिकारी एवं समस्त बल कार्मिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button