फिल्मी दुनिया

रेखा से इंस्पायर्ड भोजपुरी सेंसेशन स्वीटी छाबड़ा बनीं “बनारस की पान”, गाना हुआ वायरल

गुड्डू कूमार सिंह /भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री और सिंगर स्वीटी छाबड़ा ने लंबे अंतराल के बाद अपने फैंस के लिए धमाकेदार गाना “बनारस की पान” लेकर आईं हैं। यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है और अब तक 5 लाखसे अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। गाने को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और यह तेजी से वायरल हो रहा है।

स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि यह गाना उनके दिल के बेहद करीब है और इसे दर्शकों ने जिस तरह से अपनाया है, वह उनके लिए बेहद खास है। गाने में उनकी अदाकारी और डांस की काफी तारीफ हो रही है। स्वीटी छाबड़ा ने कहा, “मुझे इस गाने पर काम करने में बहुत मज़ा आया। ‘बनारस की पान’ एक बहुत ही खास प्रोजेक्ट है, और मुझे खुशी है कि दर्शक इसे इतना प्यार दे रहे हैं। ये गाना मेरे फैंस के लिए मेरी तरफ से एक तोहफा है, और जिस तरह से इसे लोग पसंद कर रहे हैं, उससे मैं बहुत उत्साहित हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में बदलाव आ रहा है, और वह ऐसी परियोजनाओं पर काम करना चाहती हैं, जो कुछ नया और अनोखा पेश करें।

आपको बता दें कि गाने के बोल अमर विदेशी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत शिबू देव ने तैयार किया है। गायक सोनी सरगम की आवाज में यह गाना और भी खास हो गया है। गाने का प्रमोशन रंजन सिन्हा द्वारा किया जा रहा है, जो इस गाने के पीआरओ हैं।

“बनारस की पान” स्वीटी छाबड़ा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, और फैंस के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!