ब्रेकिंग न्यूज़
*पटना:-आर ब्लॉक आर.ओ.बी. से इनकम टैक्स जाने के लिए वीरचंद पटेल पथ में सर्विस लेन एवं मुख्य लेन के डिवाइडर कट को दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बंद किया जा रहा है।*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-यद्यपी कार्यपालक अभियंता नई राजधानी पथ प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग पटना द्वारा सूचित किया गया है कि आर ब्लॉक आरओबी के निर्माण के पश्चात आरओबी के पहुंच पथ के पास (इनकम टैक्स के तरफ) से कट को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद करने की आवश्यकता है क्योंकि आरओबी से उतरने वाले वाहनों का स्पीड सामान्यतः ज्यादा होता है तथा ऐसे में वाहनों का टकराव होने की प्रबल संभावना है।
इस संबंध में जिलाधिकारी पटना ने अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था एवं कार्यपालक अभियंता नई राजधानी पथ प्रमंडल ,पथ निर्माण विभाग पटना को संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण एवं सभी संबंधित से विमर्श कर अविलंब प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है ताकि और अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके।