फिल्मी दुनिया

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आंचल सोनी ने साझा की अपनी दर्दनाक कहानी।…

गुड्डू कुमार सिंह/ भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आंचल सोनी ने अपनी जिंदगी की एक दर्दनाक कहानी सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें उन्होंने 9 साल पहले एक धोखाधड़ी के कारण झेली गई पीड़ा के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की गद्दारी ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से नाता तोड़ने पर मजबूर कर दिया।

*अभिनेत्री आंचल सोनी ने सुनाई अपनी आपबीती*

आंचल सोनी ने बताया कि उन्होंने 3-4 महीने अस्पताल में बिताए और फिर भी उस व्यक्ति के घर और रिश्तेदारों के पैसे चुकाए जो उसने लिए थे। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने उनकी बनाई हुई फिल्म का नाम तक बदल दिया, जिससे वह आक्रोश में आ गईं और उन्होंने दोनों फिल्में आज तक किसी को नहीं बेचीं।

*आंचल सोनी ने बताया कि कैसे वह डिप्रेशन में चली गईं*

आंचल सोनी ने बताया कि वह उस समय डिप्रेशन में चली गईं और समझ नहीं पाईं कि जिसे वह अपना कहती थीं, उसी ने धोखा दिया। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति की हरकतें देखकर उसके पिता गुजर गए, फिर भी वह नहीं रुका।

*आंचल सोनी ने की माता रानी की कृपा की बात*

आंचल सोनी ने कहा कि भगवान सब देखता है और सबका हिसाब भी यहीं होता है। उन्होंने कहा कि वह हार कर भी ऊपर हैं और यह सब माता रानी की कृपा से है। उन्होंने प्रार्थना की कि माता रानी उनकी और उनके परिवार की हमेशा रक्षा करती रहें।

*आंचल सोनी ने की फिल्मों में वापसी*

आंचल सोनी ने बताया कि वह 2025 की शुरुआत में फिर से सामने आई हैं और उनकी चौथी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वह अब फिर से अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं और माता रानी की कृपा से सब कुछ अच्छा हो रहा है। जल्द ही उसके नाम का खुल्लासा करूंगी आंचल सोनी।https://www.facebook.com/share/p/1GDUnxcdMt/

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!