भोजपुर : 180 मरीजों का इलाज व नवजात को पोलियो की दवा पिलाया गया..

भोजपुर/गुड्डू कुमार, गडहनी प्रंखड अंतर्गत गडहनी क्षेत्र के शांति नगर धमनियाँ महादलित विकास सामुदायिक भवन में पल्स पोलियो की दवा पिलाकर बच्चे की दवा पिलाया गया जिसकी अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डाक्टर रीता शर्मा ने नवजात को पोलियो का दो बूंद दवा पिलाकर किया।पोलियो का दवा 180 मरीजों का इलाज हुआ।इस पोलियो अभियान की सफलता को लेकर महादलित टोला के लोगों में काफी उत्साह देखा गया।डाक्टर रीता शर्मा ने बताया कि सितम्बर माह के 5 वर्ष आयु के बच्चों को दवा पिलाने के लिए स्वास्थ कर्मियों को दवा पिलाने के लिए लगाया गया है।टीबी, खाशी, परिवार नियोजन टीका करन, सहकर्मी फार्मासिस्ट आशुतोष कुमार मिश्र, पुरुष परिवार कल्याण कार्य कर्ता बीरेंद्र कुमार, एनएम सजनी कुमारी, आशा कुमारी, शुशीला कुमारी, द्वारिका ठाकुर, लैब कर्मी संजय कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर रीता शर्मा, डॉ अभिषेक, डॉ ब्रजेश, डॉ मनन भक्त, डॉ अनिल पांडेय, इत्यादि ने महादलित टोला में टीबी, खाशी, परिवार नियोजन टीका करन, सहकर्मी फार्मासिस्ट आशुतोष कुमार मिश्र, पुरुष परिवार कल्याण कार्य कर्ता बीरेंद्र कुमार, एएनएम सजनी कुमारी सहित उपस्थित थे।