भोजपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई जारी।..
भोजपुर जिला के सभी थाना/ओ०पी० अन्तर्गत अवैध शराब का निर्माण, बिकी, भंडारण एवं तरकरी की रोकथाम हेतु चलाये गये विशेष समकालीन अभियान के दौरान की गई महत्त्वपूर्ण उपलब्धि..
गुड्डू कुमार सिंह /आरा – गिधा थानान्तर्गत की गई छापेमारी में कायमनगर स्थित एन०एच० से 150 लीटर देशी महुआ शराब एवं 01 स्कूटी बरामद किया गया है एवं इसमें संलिप्त 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं तथा इस संबंध में गिधा थाना कांड सं0-64/24, दि०-06.07.24, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 दर्ज किया गया हैं।
उदवंतनगर थानान्तर्गत की गई छापेमारी में ग्राम असनी से 120 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया हैं तथा इस संबंध में उदवंतनगर थाना कांड सं0-298/24 दि0-06.07.24 धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 दर्ज किया गया है।
इस प्रकार भोजपुर जिलान्तर्गत दिनांक 06.07.2024 को अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये विशेष समकालीन अभियान के दौरान 1. देशी महुआ शराब-270 लीटर एवं 01 स्कूटी बरामद किया गया हैं तथा इसमें संलिप्त कुल 17 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं।