अपराध

भोजपुर पुलिस ने एक बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार।।….

गुड्डू कुमार सिंह:-भोजपुर जिला के आरा नवादा थानान्तर्गत एक बांग्लादेशी अपराधकर्मी गिरफ्तार। वादिनी रमिता सिंह, मौलाबाग आरा के द्वारा दिनांक- 19 जुलाई को एक लिखित आवेदन आरा नवादा थाना में दिया गया। जिसमें उल्लेख किया गया था कि एक अपूर्वा नाम का व्यक्ति वादी के मोबाईल नम्बर एवं वादी के भतीजा तथा बेटी के मोबाईल नम्बर पर कॉल करके धमकी देता हैं कि वादिनी के बेटी का अश्लील फोटो एवं विडियों उनके पास हैं।और वह उसे सोशल मिडिया पर वायरल कर देगा। इस संबंध में आरा नवादा थाना द्वारा नवादा थाना कांड सं0-352 / 23, दिनांक- 19.05.2023 धारा 509 भा0द0वि0 एवं 67 (ए) / 84 (सी) आई0टी0 एक्ट 2022 दर्ज किया गया। उक्त कांड में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक – सह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा के नेतृत्व में पु०नि०- सह थानाध्यक्ष आरा नवादा, डी०आई०यू० टीम एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी आसूचना के आधार पर उक्त कांड के नामजद अभियुक्त अपूर्वा वैरागी उर्फ दीपक कुमार, पे० अधीर बैरागी, सा० धरावसाही, थाना-कोटालीपाड़ा, जिला – गोपालगंज (देश – बंग्लादेश) को गया जिला के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button