भोजपुर-01 देशी कट्टा, 01 दोनाली बंदुक एवं 10 जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।…
गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-उदवंतनगर थाना अन्तर्गत किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व 01 देशी कट्टा, 01 दोनाली बंदुक एवं 10 जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार दिनांक-28.09.24 के समय रात्रि करीब 11:30 बजे उदवंतनगर थानाध्यक्ष को एक सूचना मिला कि तुलसी सिंह पे०- प्रभु सिंह सा० घोड़पोखर थाना उदवंतनगर जिला- भोजपुर अपने घर में हथियार रखे हुए है।
उक्त आसूचना का सत्यापन, अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष, उदवंतनगर के नेतृत्व में थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए जब तुलसी सिहं के घर पहुंच कर उनके घर की तलाशी लिया तो एक देशी कट्टा, एक दोनाली बंदुक एवं 10 जिंदा कारतुस बरामद किया गया।इस संबंध में उदवंतनगर थाना कांड सं0-432/24, दि०-28.09.2024, 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-(i) तुलसी सिंह पे०-स्व० प्रभु सिंह सा० घोड़पोखर, थाना-उदवंतनगर जिला- भोजपुर बताया जा रहा है।