अपराधप्रमुख खबरें

भोजपुर-पहरण किए गए व्यक्ति को सकुशल किया गया बरामद एक अभियुक्त भी गिरफ्तार।..

गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-भोजपुर जिला के जगदीशपुर थानान्तर्गत अपहृत किये गये व्यक्ति को किया गया सकुशल बरामद एवं इसमें संलिप्त 01 अभियुक्त भी किया गया गिरफ्तार दिनांक-17.08.2023 को समय करीब 06:00 बजे अपराहन में वादी लक्ष्मी देवी, पति- सनोज यादव, सा० असुधर, थाना जगदीशपुर, जिला-भोजपुर के मोबाईल नम्बर पर इनके पति सनोज यादव का कॉल आया और रोते हुए अपनी पत्नी से बोला कि मेरा अपहरण हो गया हैं और फोन कट गया। दुबारा रात्रि 08:45 बजे अपराह्न में वादिनी के मोबाईल पर पति के मोबाईल से कॉल आया और कोई अनजान व्यक्ति बोला कि तुम्हारे पति मुझसे 25 लाख रूपये लिये हुए थे, मांगने पर नहीं दे रहे थे तो उसे उठा कर मैं लाया हूँ। जबतक मेरा पूर्व में लिया हुआ 25 लाख रूपया नहीं दे देते हो तब तक तुम्हारे पति को नहीं छोड़ेंगे।

इस संबंध में वादिनी के द्वारा जगदीशपुर थाना में आकर शिकायत दर्ज की जिसके आधार पर जगदीशपुर थाना कांड सं0-353/23, दिनांक-17.08. 2023 धारा-364 भा०द०वि० दर्ज किया गया तथा उक्त घटना में अपहरण किये गये व्यक्ति की सकुशल बरामदगी एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जगदीशपुर, डी०आई०यू० शाखा एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक पद्धति एवं आसूचना संग्रह कर दिनांक 18.08.2023 की रात्रि करीब 02:00 बजे पूर्वाह्न में बक्सर जिला के बगेनगोला थाना क्षेत्र से अपहृत किये गये व्यक्ति को बरामद किया गया तथा उक्त घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त अभिषेक कुमार पे० मनोज सिंह सा०- – रोझाई टोला, थाना-पीरो, जिला भोजपुर को गिरफ्तार किया गया। गठित टीम के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अपने स्वीकारोक्ति बयान में उक्त घटना को कारित करने की बात स्वीकार की गई तथा उक्त घटना में संलिप्त शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु रेड / छापामारी की जा रही हैं।

फलाफल की विवरणी इस प्रकार हैं:-> बरामदगी-(i) अपहृता 01 (ii) स्कार्पियों-01 (iii) मोबाईल- 04 गिरफ्तारी-(i) अभिषेक कुमार, पे०- मनोज सिंह, सा०- रोझाई टोला, थाना-पीरो, जिला- भोजपुर । जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!