प्रमुख खबरें

*अप्रैल में पूरा हो जाएगा सब-वे का काम*

*भूमिगत सब-वे निर्माण से पटना जंक्शन इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था होगी बेहतर*

त्रिलोकी नाथ/पटना शहर का व्यस्तम इलाका पटना जंक्शन को जल्द ही जाम से राहत मिलेगी। केंद्र और राज्य सरकार 72 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से शहर में भूमिगत सब-वे निर्माण करा रही है, जिसका काम अप्रैल में पूरा हो जायेगा। वहीं, जंक्शन पर आम लोगों की सुविधा के लिए बन रहे मल्टी मॉडल हब का निर्माण पूरा हो चुका है। इसका उद्घाटन जल्द ही होगा|

*पैदल पथ और पार्किंग की सुविधा*
मल्टी मॉडल हब और सब-वे निर्माण से पटना जंक्शन इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी। जीपीओ गोलम्बर के पास मल्टी मॉडल हब में सिटी बस, ऑटो, टैक्सी और निजी कार पार्किंग की व्यवस्था होगी। यहां से पटना जंक्शन, महावीर मंदिर और बुद्धा स्मृति पार्क को जोड़ने के लिए अंडरग्राउंड सब-वे का निर्माण किया गया है, जिससे पैदल यात्रियों को सहूलियत होगी|

*सब-वे में हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग*
• 148 मीटर के 4 ट्रेवेलेटर, 2 एस्केलेटर, 2 लिफ्ट
• भूमिगत लंबाई में हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग

अंडरग्राउंड सब-वे की कुल लंबाई 440 मीटर है। इसमें 148 मीटर के 4 ट्रेवेलेटर, 2 एस्केलेटर, 2 लिफ्ट (महावीर मंदिर निकास और मल्टी-लेवल पार्किंग) और भूमिगत लंबाई में हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग बने है। मल्टी मॉडल हब, बुद्धा स्मृति पार्क और मल्टी-लेवल पार्किंग के पास 3 गेट बनाये भी गये है। इस योजना से पटना जंक्शन आने-जाने वाले लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही लोग मल्टी लेवल पार्किंग में गाड़ियों को बिना किसी समस्या के पार्क कर अंडर ग्राउंड सब-वे से शहर के अन्य कोनों तक पहुंच सकेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!