अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भोजपुर : वार्ड कमिश्नर के बेटे की गोली मारकर हत्या

गडहनी-भोजपुर (भोजपुर ब्यूरो गुड्ड कुमार सिंह)  चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध गाँव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है बालबाँध निवासी नीरज भट्ट पिता अखिलेश भट्ट के दरवाजे पर बर्थडे पार्टी के उपलक्ष्य मे नाच का आयोजन किया गया था।नाच देखने आये गाँव के ही धीरज कुमार उर्फ अक्कू पिता ललन भट्ट उम्र लगभग 25 वर्ष वार्ड संख्या 5 के वार्ड सदस्य के पुत्र को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।घटना रबिवार की रात 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है।आनन फानन मे परिजनो द्वारा जख्मी को पीएचसी गडहनी लाया गया जहाँ डाॅक्टर ने जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया।ग्रामीणो द्वारा घटना की सुचना चारपोखरी थाना को दी गई।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहूंच शव को अपने कब्जे मे लेकर घटना की छानबीन मे लग गई है।शक के आधार पर अखिलेश भट्ट और अनिल शर्मा को पुलिस हिरासत मे ले कर पुछताछ की जा रही है।गोली लगने के बाद धीरज भागते हुए अनिल शर्मा के दरवाजे पर जाकर गिर पडा जहाँ उसकी मृत्यु हो गई।तमंचे पर डिस्को के दौरान घटना को अंजाम दिया गया।नाच देखने आये धंधौली गाँव के कुछ मनचले युवको का भी घटना मे शामिल होने की बात सामने आ रही है।घटना पूर्व के विवाद बताया जा रहा।वहीं सन्टी कुमार पिता हुलास भट्ट द्वारा रात्रि मे दारू के नशे मे नाच के दौरान मारपीट गाली गलौज भी किया गया।सन्टी के बारे मे बताया जा रहा है वह पूर्व मे रेप के केश मे भी जेल जा चुका है।घटना स्थल से मोटरसाइकिल बरामद की गई।जिसका नम्बर BR03M0559 हीरो होण्डा पैसन प्रो जो कि नहसीं का बताया जा रहा है साथ ही एक खोखा बरामद किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!