प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी भाववीनी विदाई
रजनीश कांत झानारदीगंज( नवादा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित मैरिज हाल में रविवारको विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित हुई। इस अवसर पर नारदीगंजप्रखंड आपूर्ति कार्यालय में पदस्थापित एमओ रवि रंजन कुमार को स्थानांतरितके उपरांत सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष प्रो .उपेन्द्र नारायण सिंह व संचालन संजीव कुमार ने की। इस अवसर पर
उपस्थित जन वितरण प्रणाली बिक्रेताओं ने स्थान्तरित एमओ रवि रंजनको पुष्पमाला, अंग वस्त्र समेत अन्य सामग्री को देकर सम्मानित करतेहुए अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई दी। लोगों ने स्थान्तरित एमओ के कार्यो को
काफी सराहना की। इस दौरान स्थान्तरित एमओ ने कहा आपसभी का काफीस्नेह, प्यार व सहयोग मिला है। जो जीवन में सदा अविस्मरणीय रहेगा। मौके पर डीलर संजीत कुमार उर्फ भोली,पंकज कुमार, शंकर प्रसाद, रामाधीन
चौहान,आदित्य कुमार,कुनकुनी, पवन कुमार, मनोज कुमार यादव,वीरेन्द्रकुमार,श्रवण मांझी,रामजतन सिंह बाल्मीकि यादव समेत अन्य लोगों ने उन्हेंभावभीनी विदाई दी।