राज्य
जमशेदपुर, शिव धाम मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : शिव धाम सार्वजनिक पूजा कमेटी के तरफ से शिव धाम मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में चमकता आईना के मुख्य संपादक श्री बृजभूषण सिंह उर्फ छोटू भैया श्री दीपू सिंह श्री मधुकर सिंह , श्री जयकुमार जी , श्री विकास सिंह, श्री रवि भूषण शर्मा श्री शिव कुमार भगत श्री अवनीश कुमार श्री आनंद पांडे श्री नवीन सिंह और मृत्युंजय सिंह शामिल हुए भजन संध्या के साथ-साथ भोग की भी व्यवस्था की गई थी।