ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों एवं छठ व्रतियों के लिए घाटों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने तथा तैयारी का जायजा लिया…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद =जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों एवं छठ व्रतियों के लिए घाटों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने तथा तैयारी का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की टीम के साथ कई छठ घाटों का निरीक्षण किया ।इस क्रम में जिलाधिकारी ने संजय गांधी जैविक उद्यान घाट, बीएमपी 5 घाट, अनीसाबाद घाट, कच्ची तालाब घाट गर्दनीबाग का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों तथा उसके आने जाने वाले मार्गो की साफ-सफाई करने ,मोटरेबल बनाने, चेंजिंग रूम, पेयजल, शौचालय, लाइट सहित कई अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल श्री राकेश कुमार को दिया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री नवीन कुमार एवं अपर नगर आयुक्त श्रीमती शीला ईरानी को घाटों पर संचालित कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर ससमय कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे, अपर समहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता आपदा श्री संतोष कुमार झा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!