अपराध

घटना को कारित करने से पूर्व 01 अपराधकर्मी 01 देशी पिस्टल एवं 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार।..

गुड्डू कुमार सिंह:-आरादिनांक- 01.11.2023 को रात्रि करीब 20:10 बजे थानाध्यक्ष सहार थाना अपने थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों के साथ सहार क्षेत्रान्तर्गत सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जा रही थी, उसी क्रम में खैरा आरा मुख्य सड़क मार्ग पर ग्राम- अनुआ हनुमान मंदिर के पास पुलिस की टीम को देखकर एक मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्ति भागने लगा थाना के सशस्त्र बलों के द्वारा खदेड़कर उसे पकड़ा गया पकड़े गए अभियुक्त का नाम (1) पवन कुमार उर्फ पंकज, पे०-स्व० जुनू सिंह, सा०-एकबारी, थाना- सहार, बताया जा रहा है।

तथा उसके शरीर का विधिवत् तलासी लिया गया तो उनके पास से 01 देशी पिस्टल एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में सहार थाना कांड सं0-170 / 23, दिनांक – 01.11.2023, धारा-25 ( 1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!