अपराध

घटना को अंजाम देने से पूर्व शाहपुर थाना का टॉप-10 अपराधी के साथ 04 अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह/आरा-दिनांक-19.01.2024 को समय करीब 11:30 बजे रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शाहपुर थाना का टॉप-10 अपराधकर्मी विमलेश तिवारी, पे०-जयशंभू तिवारी, सा०-बरिसवन, थाना-शाहपुर, जिला-भोजपुर अपने कुछ दोस्तों के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु शाहपुर थाना के ग्राम कनौली में इकठ्ठा हुये हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन एवं अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पु०नि० पूनम कुमारी, शाहपुर थाना के नेतृत्व में पु०अ०नि० संजीव कुमार राम, पु०अ०नि० अंकित कुमार, स०अ०नि० राकेश कुमार, शाहपुर थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा रेड /छापामारी कर ग्राम-कनौली में समय करीब 02:00 बजे रात्रि में राजू पाण्डेय के खटाल से विमलेश तिवारी के साथ 03 अन्य अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया तथा इन सभी का विधिवत् तलासी लिया गया तो इनके पास से 01 देशी कट्टा, 05 जिंदा कारतूस, 03 एन्ड्रॉयड मोबाईल, तलवार-01, नगद-2,800 /- रूपया, मोटरसाईकिल-01 बरामद किया गया। इस संबंध में शाहपुर थाना कांड सं0-31/24, दिनांक-20.01.2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं।

गिरफ्तार टॉप-10 अपराधकर्मी विमलेश तिवारी, पे०-जयशंभु तिवारी, सा०-बरिसवन, थाना-शाहपुर, जिला-भोजपुर। का अपराधिक इतिहास इस प्रकार हैं:-

शाहपुर थाना कांड सं0-546/23, दिनांक-29.11.2023, 337/353/307/188/ 120बी भा०द०वि० शाहपुर थाना कांड सं0-547/23, दिनांक-29.11.2023, धारा-25 (1-बी) धारा-147/148/149/332/333/ ए/26/35 आर्म्स एक्ट।. शाहपुर थाना कांड सं0-548/23, दिनांक 30.11.2023, धारा-147/148/149/447/323/307 /504/506 भा०द०वि० एवं 3 (i) (r) (s) एवं 3 (ii) (v) अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button