बेबको टोयोटा ने जमशेदपुर में पहली बार ऑफ रोड ड्राइविंग एक्सपीरियंस का कार्यक्रम 6 मई को आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में ऑर्गनाइज किया ।
तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : चीफ गेस्ट नीरज सिंह जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर किया । टोयोटा के एमडी कृष्णा भालोटिया जी , टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के एफएमएस सौरव कुमार जी भी वहां उपस्थित थे पूरे कार्यक्रम की प्लानिंग और तैयारी टोयोटा के एडमिन हेड श्वेता खन्ना और मार्केटिंग मैनेजर प्रभाकर किशोर ने किया । काफी सारे लोग इवेंट में आकर टोयोटा हाईलक्स चलाकर ऑफ रोड एक्सपीरियंस किए और सभी का फीडबैक भी लिया गया सभी गेस्ट ने हाईलक्स के बारे में कहा कि यह गाड़ी चलाने के बाद ही समझ आता है कि यह बाकी सभी कमर्शियल पैसेंजर गाड़ियों से कितना अच्छा और आरामदायक है जो किसी भी मुश्किल रास्तों में आसानी से चल सकता है यह गाड़ी खास तौर पर इंडिया के सभी प्रकार के रास्तों के लिए डिजाइन किया गया है
मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में दयाल इंटरनेशनल के प्रबन्ध निदेशक नीरज सिंह तथा वेब्को टोयोटा के अध्यक्ष गजानन्द भालोटिया ने इसकी विधिवत शुरुआत की. उल्लेखनीय है कि टोयोटा हाईलक्स जापानी ऑटोमेकर टोयोटा के द्वारा निर्मित पिकअप ट्रक है तथा वर्ष 1968 से उत्पादन में है. पिछले कुछ वर्षों में इसमें कई अद्यतन संशोधन हुए हैं.
हाईलक्स एक अभिनव बहुद्देशीय व्हीकल है तथा यह अपने स्थायित्व, विश्वनीयता और ऑफ रोड क्षमताओं के लिए जाना जाता है. कठिन इलाकों और प्रतिकूल मौसम की स्थिति को संभालने के लिए डिजाईन किया गया यह वाहन सभी के बीच लोकप्रिय विकल्प बन गया है।
हाईलक्स तीन मॉडल में उपलब्ध है तथा यह केवल 4 व्हील ड्राइव विकल्प में उपलब्ध है. हिलक्स में 4 सिलेंडर इनलाईन विकल्प के साथ 2.8 लीटर क्षमता वाला डीजल ईंजन है, जो कि अधिकतम 204 पीएस की पावर और अधिकतम टॉर्क 420 एनएम उत्पन्न करता है.
इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमीशन शामिल है, जिसकी पेलोड क्षमता 470 किलो है. हिलक्स एंटी लॉक ब्रेक, स्थिरता नियंत्रण, एयरबैग, कठिन इलाकों में बेहतर संचालन के लिए ऑटो एलएसडी आदि से सुसज्जित है. संपूर्ण रुप से कहा जाये, तो टोयोटा हाईलक्स एक विश्वसनीय और बहुमुखी पिकअप ट्रक है, जो कि उत्कृष्ट ऑफ रोड क्षमताओं और उन्नत सुविधायें प्रदान करता है.
इस अवसर पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स से आये सौरभ, वेब्को टोयोडा के प्रबन्ध निदेशक कृष्णा भालोटिया, सीईओ रमेश कुमार नायर, सेल्स मैनेजर विवेक सिंह आदि उपस्थित थे.
टोयोटा हाईलक्स कठिन भूभाग और अत्यधिक खराब मौसम में सफलतापूर्वक चला है। इसकी बुकिंग करने के लिए बेबको टोयोटा को संपर्क कर सकते हैं।