उत्तर प्रदेशजयंती समारोहताजा खबरपुलिसयोजनारणनीतिराज्य
गोरखपुर में गोरखा युद्ध स्मारक के सौंदर्यीकरण कार्य एवं संग्रहालय का शिलान्यास हुआ

नवेंदु मिश्र
गोरखपुर – योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर में गोरखा रेजिमेंट के वीर सपूतों के अदम्य साहस एवं शौर्यगाथा के प्रदर्शन हेतु ₹45 करोड़ की लागत से 1.33 एकड़ में विस्तृत ‘गोरखा युद्ध स्मारक’ के सौन्दर्यीकरण कार्य एवं संग्रहालय का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि #UPGovt वीर सैनिकों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। ‘अग्निवीर’ के रूप में जो जवान देश की सेनाओं में अपना योगदान दे रहे हैं, जब वे वापस आएंगे, #UPPolice बल में हम ऐसे जवानों को 20% आरक्षण देने की व्यवस्था करने जा रहे हैं।