राज्य

पंचायतों में जल्द पूरा कराएं कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण – बीडीओ।…

गुड्डू कुमार सिंह;-पीरो। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायतों में बनने वाले कचरा प्रबंधन इकाई के काम में तेजी लाने पर बल देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी पीरो सुनील कुमार गौतम ने सभी मुखिया,,पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक, तकनीकी सहायक व स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक को आवश्यक निर्देश दिया । इसको लेकर गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान बीडीओ ने स्वच्छता अभियान पर विस्तार से चर्चा की। बीडीओ ने कहा कि कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराया जाना चाहिए। इसके साथ ही स्वच्छता शुल्क की वसूली,शौचालय निर्माण, कचरा उठाव कार्य की भी समीक्षा की गई। बीडीओ ने कहा कि घर-घर कचरा उठाव का कार्य नियमित रूप से जारी रहना चाहिए। इसकी मानिटरिंग मुखिया स्वयं करें। बीडीओ ने स्वच्छता अभियान से जुड़े स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित अन्य कर्मियों को इससे संबंधित टास्क सौंपते हुए कहा कि पंचायत के सभी गांवों में नियमित साफ-सफाई, कचरा उठाव व कचरा प्रबंधन का कार्य सुचारू रूप से होना चाहिए। बैठक में मुखिया श्री राम सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुशवाहा, पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक, तकनीकी सहायक व स्वच्छता कार्यक्रम के प्रखंड समन्वयक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!