ताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्यविचार

विद्युतीकरण से छूटे हुए गांव एवं टोलों का मामला संसद में उठाया – बीडी राम

केवल सच – पलामू

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत क्रमशः पलामू एवं गढ़वा जिला के साथ-साथ चतरा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बडी संख्या में छुटे हुए गाँवों/टोलों को विद्युतिकृत करने संबंधी अतिमहत्वपूर्ण मामले को उठाया।

श्री राम ने कहा कि भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा सौभग्य योजना के अंतर्गत न केवल सभी गांवों बल्कि सभी घरों को विद्युतिकृत करने का कार्य किया गया है, परन्तु दुर्भाग्यवश कतिपय कारणों से राज्य के कई जिलों में ऐसा नही हो सका है खासकर मेरे संसदीय क्षेत्र पलामू एवं मेरे बगल के संसदीय क्षेत्र चतरा में। विदित है कि इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों को अभी तक सफलता नही मिली है एवं मेरे संसदीय क्षेत्र के पलामू एवं गढ़वा जिला के बडी संख्या में गाँवों/टोलों को विद्युतिकृत करना शेष रह गया है। ऐसे गाँवो एवं टोलो की सूची पढ़कर इस सदन का बहुमुल्य समय बर्बाद नही करना चाहता हूं पर उसकी सूची सदन के पटल में अवश्य रखना चाहता हूँ ताकि इन गाँवों एवं टोलों को विद्युतकृत किया जा सके।

माननीय सांसद ने कहा कि आपके माध्यम से माननीय मंत्री नवीन एवं नवीकरणाीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार से माँग करता हूँ कि कृपया इस पर विशेष ध्यान देने का कष्ट करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!