किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में BCA रूरल क्रिकेट लीग की घोषणा, ग्रामीण खिलाड़ियों को मिलेगा मंच

13,000 से अधिक पंजीकृत खिलाड़ी, 25,000 तक पहुंचाने का लक्ष्य

किशनगंज,26 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) अब ग्रामीण प्रतिभाओं को सीधे क्रिकेट की मुख्यधारा से जोड़ने की तैयारी में है। इसी उद्देश्य से शुरू की जा रही BCA रूरल क्रिकेट लीग की जानकारी गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में साझा की गई। कार्यक्रम में BCA रूरल क्रिकेट के मेंटर ज्ञानेश्वर “गौतम” ने किशनगंज में मीडिया को संबोधित किया और इस महत्वाकांक्षी योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की।

गांव-गांव से क्रिकेटर उभरेंगे मैदान में

गौतम ने बताया कि BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी की पहल पर इस लीग की शुरुआत की जा रही है, जिसका मकसद है – ग्रामीण क्षेत्रों की छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच देना। उन्होंने बताया कि अब तक 13,000 से अधिक खिलाड़ियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है और 10 जुलाई तक 25,000 खिलाड़ियों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है।

प्रमुख विशेषताएं:

  • प्रत्येक जिले में 24 टीमें बनाई जाएंगी।
  • सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर सभी मैच ग्रामीण क्षेत्रों में ही आयोजित होंगे, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को घरेलू मैदान पर प्रदर्शन का अवसर मिले।
  • किशनगंज सहित सभी जिलों को 6 क्रिकेट किट और 1 मैट प्रदान की जाएगी, जिससे संसाधनों की कमी आड़े न आए।

इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस:

  • BCA ने पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम को 35 वर्षों के लिए लीज पर ले लिया है, जो राज्य के खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतियोगिताओं के लिए उच्च स्तरीय सुविधा देगा।
  • राजगीर में भी एक नए स्टेडियम की स्थापना को लेकर बातचीत चल रही है।
  • किशनगंज में भी स्टेडियम के निर्माण के लिए गौतम ने जिला प्रशासन से जमीन की मांग की है। उन्होंने कहा कि ज़मीन उपलब्ध होते ही BCA वहां पिच और आधारभूत संरचना तैयार करेगा।

स्थानीय समर्थन की अपील

गौतम ने किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय जैन, सचिव परवेज आलम “गुड्डू”, और उपाध्यक्ष तारिक इकबाल से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर सक्रिय समर्थन आवश्यक है।

ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए नया अवसर

BCA की यह पहल न केवल ग्रामीण युवाओं के सपनों को पंख देगी, बल्कि बिहार क्रिकेट को नई दिशा भी देगी। BCA का मानना है कि प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस ज़रूरत है अवसर और मंच की – और रूरल क्रिकेट लीग यही देने जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!