ताजा खबर
जल संसाधन विभाग के एफएमआईएससी (FLOOD MANAGEMENT IMPROVEMENT SUPPORT CENTRE) के आँकड़ों के आधार पर पटना में कलेक्टोरेट घाट पर गंगा नदी का जल-स्तर अभी अपेक्षाकृत अधिक है। घाट पर पहुँचने वाले रास्ते में भी काफ़ी पानी है। इसके पूरब कृष्णा घाट की तरफ तथा पश्चिम दीघा घाट की ओर अच्छे-अच्छे और बड़े घाट हैं।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना सिटी में गायघाट के पूरब और पश्चिम भी अच्छे घाट हैं।
. लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों की सुरक्षा तथा भीड़-प्रबंधन जिला प्रशासन, पटना की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए ख़तरनाक और अनुपयुक्त घाटों की सूची 21 अक्टूबर के आस-पास जारी की जाएगी।
जो-जो घाट खतरनाक होगा वहाँ लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से नहीं जाने दिया जा सकता है।
श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों की जानकारी तथा सुरक्षा हेतु एडवायजरी निर्गत की जाएगी।