ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
छिटपुट घटनाओं को छोड़कर दुर्गा पूजा का त्यौहार शांतिपूर्ण रुप से संपन्न हुआ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:– अधिकांश लोगों ने सरकारी आदेश एवं निर्धारित मानक का पालन करते हुए मूर्ति का विसर्जन कृत्रिम तालाब में किया है। यद्यपि जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सभी प्रकार के नियमों से अवगत कराया गया था तथा शांति समिति की बैठक में सभी आवश्यक जानकारी दी गई थी इसके बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर मूर्ति विसर्जन में सरकारी आदेश एवं निर्धारित मानक का उल्लंघन किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को ऐसे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एवं कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।