बहादुरगंज : आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए पर्व: राजन कुमार
पूजा समितियों को पंडाल के भीतर, बाहर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करना आवश्यक है। वहीं सीओ अजय कुमार ने कहा कि विसर्जन को लेकर नदी घाट पर नाव, गोताखोर, एवं लाईट की व्यवस्था प्रशासन की ओर से रहेगा ताकि प्रतिमा विसर्जन में किसी तरह का दिक्कत ना हो

किशनगंज, 11 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी पर्व दुर्गा पूजा को लेकर बहादुरगंज थाना परिसर में डीएसपी (परि०) सह थानाध्यक्ष राजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए डीएसपी राजन कुमार ने कहा कि आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाए, आगे उन्होंने कहा असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी। पूजा समितियों को पंडाल के भीतर, बाहर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करना आवश्यक है। वहीं सीओ अजय कुमार ने कहा कि विसर्जन को लेकर नदी घाट पर नाव, गोताखोर, एवं लाईट की व्यवस्था प्रशासन की ओर से रहेगा ताकि प्रतिमा विसर्जन में किसी तरह का दिक्कत ना हो। बैठक में मुख्य रूप से डीएसपी (परि०) सह थानाध्यक्ष राजन कुमार, सीओ अजय कुमार, सीआई शैलेन्द्र कुमार, एसआई सिद्धार्थ कुमार, जदयू जिला महासचिव डा० नजीरुल इस्लाम, अति पिछड़ा जिलाध्यक्ष करणलाल पूर्व जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान, जिला सचिव मुजफ्फर आलम, फातिमा बेगम, मुमताज आलम, राजेश कुमार, बन्टी सिन्हा, किशलय सिंहा, संजय भारती मुखिया संघ अध्यक्ष रफीक आलम शितुल सिन्हा, साजिद आलम, आफताब आलम, मो० नईम, राजू अग्रवाल, रवि आनंद, सुबोध यादव सहित विभिन्न पूजा समितियों के अध्यक्ष सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।