जमशेदपुर, टेल्को आजाद मार्केट में बाबा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई ।

तारकेश्वर गुप्ता: जमशेदपुर: अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संग अध्यक्ष श्री दिनेश साह के नेतृत्व में आज दिनांक 14 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को टेल्को आजाद मार्केट जी रोड L/4 , क्वाटर नम्बर 16 , श्री शपेंदर साह के निवास स्थान पर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई। जिसमें सबसे पहले अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संग के अध्यक्ष श्री दिनेश साह जी ने फुल माला डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के फोटो पर अर्पण किया और साथ ही धुप दीप जलाकर कर फुल समर्पित किया। इसके बाद समाज के काफी लोग बारी, बारी से फुल समर्पित किये। इस कार्यक्रम में मदन साह,कमल देव प्रसाद, नरेश साह, राकेश साह, रामबचन ठाकुर, उमेश साह, कामेश्वर प्रसाद, रमेश साव,मिंटू साह, गोपी नाथ,जनक लाल साह, और महिला समिति से नीतू कुमारी, अम्बे ठाकुर, शांति देवी, शोभा देवी,पुनम देवी, माला कुमारी, अहलिया देवी,सुगंधा देवी, बसंती देवी,लालती देवी, मनोवती देवी और भी काफी सारे लोग उपस्थित हुए । जो सारे लोग एक एक करके फुल समर्पित किया और अंतिम में सोहन साह फुल समर्पित किये। इसके बाद अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संग के अध्यक्ष दिनेश साह ने बताया कि भारत का संविधान बहुत ही मजबूत और सटीक है जो भारत में रहने वाले लोगों को स्वावलंबी और मजबूत बनाने का कार्य करता है ।