ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अमृता भूषण राठौड़ जी द्वारा नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्था ‘ बोवार्ड ‘ द्वारा Azaadi@75 कार रैली आज वाराणसी के लिए रवाना हुई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- उन्होंने बताया ये पहली बिहार की स्पोर्ट्स कार रैली है जो कोविड महामारी के बाद बिहार से प्रस्थान कर रही है। कुल प्रतिभागी और रैली टीम सहित 25 गाड़ियां सम्मिलित हो रही हैं।

खेल की दुनिया में इतिहास रचती रही है यह कार रैली, इस बार फिर 600 km की दुरी करेंगी। 2 दिन की ये रैली बोवार्ड एक एन जी ओ है जो महिला शशक्तिकरण पर काम करता है द्वारा आयोजित है। ये कार रैली, Indianoil एवँ बिहार टूरिज्म द्वारा स्पॉन्सर्ड है। माननीय उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन एवँ माननीय पर्यटन मंत्री नारायण साह जी ने आज फ्लैग ऑफ कर रैली को रवाना किया।इस कार रैली में  प्रतिभागी महिलाऐं भी हैं। इस कार रैली के विजेताओं को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ बेस्ट कपल, बेस्ट डेकोरेटेड कार , यंगेस्ट नेवीगेटर और यंगेस्ट ड्राइवर का अवार्ड भी दिया जाएगा। सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर 31 अक्टूबर को अवार्ड दिया जाएगा ।

यह रैली आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित की गई है। इस रैली की खास बात यह है कि इसके साथ एक टीका रथ भी चल रहा है। जो विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण करेगी और टीका लेने वालों को आयोजको द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।पटना से वाया आरा, जगदीशपुर, मोहनिया होते हुए यह कार रैली शाम के 4 बजे वाराणसी पहुँचेगी, जहां गंगा आरती में प्रतिभागी सम्मलित होंगे और 30 को वापस पटना आएंगे।

मार्ग की सारी व्यवस्था एवं निगरानी लायंस क्लब पटना फेवरेट के सदस्य करेंगे।

आभार

डॉ अमृता भूषण राठौड़

रैली कोऑर्डिनेटर

9905080404

9430505013

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!