किसान की बेटी बनी दारोगा, बेटी के कंधों पर स्टार देखा तो पिता का सीना हो गया चौड़ा…

गुड्डु कुमार सिंह- पटना : राजगीर के बिहार पुलिस अकादमी ने गुरुवार को कुल 1583 दारोगा दिये। इसी के साथ एक संस्थान से एक बार में इतनी संख्या में पुलिस अवर निरीक्षक देने के मामले में इतिहास रचा गया। दीक्षांश परेड समारोह (पासआउट परेड) में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था।
अलग-अलग जिलों से पहुंचे परिजनों के चेहरे पर गजब सा उत्साह और चमक दिख रहा था। बीच-बीच में तालियों की गड़गड़ाहट प्रशिक्षुओं के हौसले को नयी उड़ान दे रही थी। खास यह भी कि दारोगा बनने वालों में ज्यादातर ऐसे हैं जो सरकारी विद्यालयों और कॉलेजों में अपनी पढ़ाई पूरी की है।
बेटी को दारोगा की वर्दी में देख पिता गदगद…
भोजपुर जिला के सिकरहटा के रहने वाले किसान ओमप्रकाश राय खुशी के पल को जीते हुए कहते हैं कि जो उनके बेटों ने नहीं किया, वह उनकी बेटी लवली कुमारी ने दारोगा बन कर दिखाया। पासआउड परेड के साक्षी बनने लवली के पिता आये थे। अपनी खुशी का इजहार करते हुए ओमप्रकाश राय ने बताया कि बेटी के कंधे पर चमकता स्टार देखा तो सीना गर्व से चौड़ा हो गया। इस अनोखे पल का गवाह बनना उनकी जिंदगी के लिए खास है।
वहीं लवली के मामा बबलू ने कहा कि पासआउट परेड में कदम से कदम मिलाकर भगिनी को कदमताल करते देख मन गदगद हो गया। लवली ने घर व परिवार का मान बढ़ाया है।