ताजा खबर

*आयुष्मान भारत फाउंडेशन ने किया शिक्षकों को सम्मानित।…*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना ::आयुष्मान भारत फाउंडेशन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के द ब्राइट ट्यूटोरियल में कार्यक्रम आयोजित कर वहां के शिक्षकों सम्मानित किया। उक्त जानकारी आयुष्मान भारत फाउंडेशन के डॉक्टर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर के गुप्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि द ब्राइट ट्यूटोरियल में शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ आर के गुप्ता ने शिक्षकों के योगदान और मेहनत की सराहना की और उनके कार्यों के महत्व पर प्रकाश डाला।

डॉ आर के गुप्ता ने डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ शशिभूषण एवम डॉ एस चंद्रा सम्मानित करते हुए कहा कि को गुरु का स्थान हम सबके लिए श्रेष्ठ है, जीवन के पथ पर रास्ता गुरुओं ने ही प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि आज सम्मानित करते हुए हम सब खुद को गौरवान्वित मशहूस कर रहे है l

उक्त अवसर पर अवसर पर आयुष्मान भारत फाउंडेशन के संस्थापक अमरनाथ द्विवेदी ने कहा की शिक्षक ही हमारे समाज के पथ प्रदर्शक है और गुरु बिना ज्ञान के हमारा समाज शून्य है।

आयुष्मान भारत फाउंडेशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष (मीडिया) जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि चर्म रोग चिकित्सक डॉ आर के गुप्ता ने भी द ब्राइट ट्यूटोरियल से शिक्षा ग्रहण किया था और आज सफल चिकत्सक हैं। वैसे तो देश में ऐसे कई चिकत्सक जिन्होंने डॉ विजय के नेतृत्व में इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर आज सरकारी और गैर सरकारी संस्था में चिकित्सक हैं। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे लगता है कि इन चिकत्सकों की संख्या लगभग हजार से कम नहीं होगी।
————

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!