किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अंतर्राष्ट्रीय जलपाईगुड़ी शतरंज में बाल मंदिर के आयुष द्वितीय

इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के अपने विभाग में द्वितीय बनने के कारण आयुष को शानदार ट्राफी एवं 3500/-रूपया पुरस्कार-स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं ओपन विभाग में अपने जिले के ही दिव्यांशु कुमार सिंह ने 305 प्रतिभागियों के बीच प्रतिद्वंदिता करते हुए उल्लेखनीय 24 वां स्थान प्राप्त किया एवं उन्हें भी 5000/-रूपया पुरस्कार-स्वरूप प्राप्त हुआ

किशनगंज, 03 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जलपाईगुड़ी के ग्रेटर कैलाश पैलेस में द्वितीय निताई घोष स्मृति फिड रेटेड अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुआ। इसमें देश-विदेश के कुल 305 सक्षम खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें अपने जिले के भी 7 खिलाड़ी शामिल थे। जिनमें से इस प्रतियोगिता के अंडर-14 विभाग में शिव कुमार सिंह व बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 8 के छात्र आयुष कुमार द्वितीय बने। बुधवार को उपरोक्त जानकारी प्रदान करते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ी के कोच व चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने आगे कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के अपने विभाग में द्वितीय बनने के कारण आयुष को शानदार ट्राफी एवं 3500/-रूपया पुरस्कार-स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं ओपन विभाग में अपने जिले के ही दिव्यांशु कुमार सिंह ने 305 प्रतिभागियों के बीच प्रतिद्वंदिता करते हुए उल्लेखनीय 24 वां स्थान प्राप्त किया एवं उन्हें भी 5000/-रूपया पुरस्कार-स्वरूप प्राप्त हुआ। आयुष की इस सफलता पर बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक, पूर्व नप अध्यक्ष तथा जिला शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन ने अपने विद्यालय के खिलाड़ी को बधाई दी और कहा कि उनका विद्यालय खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में हमेशा उनके साथ है। इनके साथ ही जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्षगण यथा कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनोज गट्टानी, विमल मित्तल, अंकित अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, रवि राय, डा. शेखर जालान, मंजू देवी दुग्गड़, आलोक कुमार, कमोलिका चक्रबर्ती सारस्वत, मनीष कासलीवाल, मुनव्वर रिजवी, डा. सौरव कुमार एवं अन्य ने भी अपने जिले के खिलाड़ियों की सफलता पर उन्हें बधाइयां दीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!