नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर क्राइम से बचने के लिए किया गया जागरूक।*
*सतर्क रहें सुरक्षित रहें ।*
डी एन शुक्ला केवल सच।
रामनगर। बढ़ते साईबर क्राईम से आम लोगों को बचाव हेतु राजहंस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम के द्वारा लोगों को किया जागरूक । रामनगर के भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक, हरिनगर आदि सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश दिया की किसी भी परिस्थिति में अज्ञात संदेश आने पर अपना डेटा शेयर नहीं करना है अथवा किसी अज्ञात द्वारा बैंक सम्बन्धित जानकारी नहीं देना है अथवा मोबाइल पर आए ओ टी पी नम्बर किसी अज्ञात व्यक्ति को नहीं बताना है । अगर ऐसी गलती आप करेंगे तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित थानाध्यक्ष अनन्त राम ने कहा कि आए दिन अखबार ,न्यूज चैनल आदि माध्यमों से लोगों को सतर्क किया जा रहा है लेकिन लोग लालच में फंस कर साईबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं ।लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक सराहनीय प्रयास है । कार्यक्रम को लेकर नगर परिषद ब्रांड एंबेसडर सदाकान्त शुक्ला, समाजसेवी तबरेज आलम ,शिक्षक ओबैदुर्रहमान,सभापति प्रतिनिधि नागेन्द्र साह, उप सभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह, प्रिंसिपल जयन्त श्रीवास्तव, साक्षी सिंह,शेख औरंगजेब समेत अन्य गणमान्य लोगों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के प्रयास को बेहतर पहल बताया ।