किशनगंज : परिवहन विभाग के आँखों मे बंधी हुई है पट्टी, नहीं थम रहा ओवरलोड ट्रक, कंटेनर, टेलर का परिचालन
अहले सुबह से ही ओवरलोड डंपर का परिचालन शुरू हो जाता है जिसे ना कोई रोकने वाला है ना कोई टोकने वाला है। हैरानी की बात तो यह है कि इतने लंबे रूट पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन हों रहा है और परिवहन विभाग के आंखों पर पट्टी बंधी हुई है

सईया भए कोतवाल तो डर काहे का..
किशनगंज, 31 जुलाई (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा। इंट्री माफिया के गुर्गे जगह जगह सक्रिय होकर बिना किसी डर के कानून और नियमों को ताक पर रखते हुए ओवरलोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से करवा रहे हैं और सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाकर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं। अहले सुबह से ही ओवरलोड डंपर का परिचालन शुरू हो जाता है जिसे ना कोई रोकने वाला है ना कोई टोकने वाला है। हैरानी की बात तो यह है कि इतने लंबे रूट पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन हों रहा है और परिवहन विभाग के आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। ओवरलोड वाहनों में अब उच्चस्तरीय जांच से ही पता चल सकेगा कि इंट्री माफिया किनके बलबूते दिन दहारे नियम कानून की धज्जिया उड़ाए हुए है। यह इंट्री के खेल के पीछे किन अधिकारी पदाधिकारी का हाथ है जिले के लोग जानना चाह रहे है। गौर करे कि पिछले चार माह से इंट्री का खेल का रोज खबर प्रकाशित किया जा रहा है किन्तु कार्रवाई दिशा निर्देश और कागजो मे सिमट कर रह गई। जिले के सड़को पर नियम कानून कि धज्जिया उड़ाते हुए इंट्री माफिया रोज सरकार के राजस्व के साथ खिलवाड़ कर रहे और संबंधित विभाग हाथ पर हाथ दिये बैठा है। या यु कहे कि दाल मे काला है या पुरी कि पुरी दाल काला है। ये ओवरलोड का मामला का किशनगंज जिले मे गुप्त रूप से उच्चस्तरीय जाँच का बिषय है कि संबंधित (जिला प्रसाशन) अधिकारी ओवर लोड वाहनों पर कार्रवाई करने से क्यों कतराते है क्या राज है जिले कि जानता जानना चाहती है।