नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
सनराइज पब्लिक स्कूल पाठामारी के बच्चों के साथ मिलकर, "नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
किशनगंज, 12 जून (के.स.)। फरीद अहमद, सोमवार को कार्यवाहक कमांडेंट अनूप रोबा कच्छप 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के निर्देशन पर बल की ए-समवाय पाठामारी द्वारा सनराइज पब्लिक स्कूल पाठामारी के बच्चों के साथ मिलकर, “नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जागरूकता रैली पाठामारी से धूमगढ़ गांव तक ले जाया गया, जिसमे स्थानीय लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक किया गया और नशे से होने वाले नुकसान के बारे मे बताया गया। समवाय प्रभारी मेदिनी बोर साकिया ने बताया कि आधुनिक समय में नशा का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। बच्चे तो कई प्रकार के नशा करने लगे हैं, जिनमें शराब, ड्रग्स और हेरोइन शामिल हैं। बच्चों का नशे में रहना गंभीर चिंता का विषय है। बच्चों के हाथ में देश का भविष्य होता है। इससे आने वाली पीढ़ी पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। आज के समय में नशा एक बीमारी की तरह है, जिसे यदि समय पर न रोका गया तो भविष्य में भयावह परिणाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने बच्चों को बताया कि नशे की आदत से दूर रहें, और यदि कोई भी आस पास नशा करता दिखाई दे तो उसे भी नशे के दुष्परिणामों से अवगत करें और इस बुरी आदत को त्यागने के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम के दौरान आरक्षी बेदीलाल बंदानी, मो० असलम, विनय कुमार, प्रीति रेखा नायक, टिकोली देवी, ज्योति मौर्या, विजय लक्ष्मी वर्मा सहित बल के अन्य कर्मी मौजूद थे।