District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : राहत संस्था आई पार्टनर एंव बीएसएफ आगरा के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राहत संस्था आई पाटन इंडिया और बीएसएफ आगरा के संयुक्त तत्वाधान में मानव व्यापार को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें डॉ संगीता कुमारी, डॉ साइना जो बीएसएफ से हैं। मिसेस मीनू अग्रवाल, डॉ फरजाना बेगम अधिवक्ता एंव सचिव राहत संस्था किशनगंज ने संबोधित किया। सेक्सुअल हैरेसमेंट के मुद्दे पर कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न होते हैं उसके रोकथाम उसकी जागरूकता कैसे हो इस मुद्दे पर उन्होंने बताया। डॉ मीनू अग्रवाल ने मानव व्यापार को रोकने के लिए बताया कि सीमा क्षेत्र में गरीब लड़कियों को शिकार बनाया जाता है इसलिए इसे आगे हम सबको मिलकर जागरूकता करते रहने की आवश्यकता है। डॉ संगीता ने कहा कि विश्वास बेहद जरूरी है तंदुरुस्त रहेंगे तभी कुछ हो सकता है। इस पर उन्होंने विशेष रूप से महिला के स्वास्थ्य के बारे में खास तौर ध्यान रखने की बात कही। इस अवसर पर डा फरजाना बेगम ने ऐसे कार्यक्रम की महत्व पर प्रकाश डाला एंव कहा जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है। इससे समाज में जागरूकता आयेगी और लोग अधिक से अधिक जागरूक होंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!