किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसएसबी कैम्प में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

राहत संस्था के द्वारा जिले के तीन प्रखंडों (दिघलबैंक, कोचाधामन, किशनगंज) में बाल-विवाह रोकने हेतु तीन दिनों तक 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लगभग 100 गांवो, विद्यालय, एवं मदरसों में बाल-विवाह के खिलाफ शपथ अभियान चलाया गया है

किशनगंज, 16 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राहत संस्था एवं कैलाश सत्यर्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के द्वारा फरिंगोला एसएसबी कैम्प में सोमवार को 12वीं बटालियन में बाल विवाह फ्री इंडिया पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में कमान्डेंट ब्रजेश सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सिमरन कुमारी व जवान मौजूद थे। कार्यक्रम में डा० फरजाना बेगम ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बाल-विवाह फ्री इंडिया को साकार बनाने के लिए विस्तार से जानकारी दी। कमांडेंट ब्रजेश सिंह ने कहा कि जिले से बाल-विवाह मुक्त कराने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरुरत है। बाल विवाह के खिलाफ शपथ में सभी जवानों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। डा० फरजाना ने कहा कि बाल विवाह महज एक सामाजिक बुराई ही नहीं है बल्कि यह एक कानूनी अपराध है। यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि आरोपी को सजा मिले। कोई भी बाल विवाह का शिकार न हो। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सह सहायक निर्देशक रवि शंकर तिवारी ने कहा कि बाल विवाह से मुक्त बनाने और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए उचित माहौल आवश्यक है। प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सिमरन कुमारी ने कहा कि बाल-विवाह एक कानूनी अपराध है और एक कानून प्रवर्तन एजेंसी होने के कारण इसके खात्मे में हमारी केंद्रीय भूमिका है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध हैं कि हरेक आरोपी को सजा मिले। वही जवान एवं सेमीनार में उपस्थित सभी सदस्यों ने बाल विवाह रोकने के लिए शपथ ली। राहत संस्था के द्वारा जिले के तीन प्रखंडों (दिघलबैंक, कोचाधामन, किशनगंज) में बाल-विवाह रोकने हेतु तीन दिनों तक 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लगभग 100 गांवो, विद्यालय, एवं मदरसों में बाल-विवाह के खिलाफ शपथ अभियान चलाया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दानिश, रवि कुमार, मलामिका सिन्हा, एहशान, यास्मीन, आदिल, तारिक, एस आलम, शबनम, साजिया आदि की भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!